चक्रवाती तूफ़ान को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी | भारी बारिश के साथ तेज हवाओं की जताई आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार म्यांमार से उत्तपन हुई “टाउटे तूफ़ान” को लेकर जारी की है, आज रात से यह तूफ़ान ले सकती है भयानक रूप।

टाउटे तूफ़ान से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के 53 टीमों को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में तैनात कर दिया गया है।

बताया जा रहा है की ये एक चक्रवाती तूफ़ान है जिसका “Tauktae Cyclone” रखा गया है जिसका प्रभाव आने वाले 5 दिनों तक विभिन्न राज्यों में इसका असर देखा जा सकता है।

वहीँ मुंबई, गोवा और कर्नाटक में बारिश शुरू हो चुकी है जबकि दिल्ली, गुजरात समेत अन्य राज्यों में हवा अपने तेज गति से तूफ़ान का रूख अपनाती जा रही है।

17 मई को जमीन पर हवा की गति 45 से 50 किमी प्रति घंटे के बीच रहेगी, वहीं 18 मई को चक्रवात के गुजरात तट के पास पहुंचने पर यह 90 से 100 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है।

इस चक्रवाती गतिविधि के 16 से 18 मई के बीच तटीय क्षेत्र में बारिश या बिजली के गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इस भविष्यवाणी को देखते हुए गुजरात के सभी बंदरगाहों के मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी देने के लिए कहा गया है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा जारी की गयी पूरी जानकारी:

Leave a Reply