CRPF जवान: जिओ के कस्टमर केयर स्टाफ से कहा आप हमें कुत्ते – बिल्ली की आवाज सुना दो पर इस आदमी की नहीं

देश के CRPF का जवान ने अमिताभ बच्चन के नये कोरोना रिंगटोन पर किया जियो के कस्टमर केयर के फोन पर हंगामा!

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक call रिकॉर्ड जम कर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जियो के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि (कस्टमर केयर) से बात करते हुए कहता है की मैं देश के CRPF का ASI कैलाश बोल रहा हूँ, मै जब भी किसी को call करता हुँ तो हमें लगातार अमिताभ बच्चन की आवाज क्यो सुनाई दे रही है।

आपलोग क्या दिखाने का प्रयास कर रहे हैं?
जो शख्स खुद कोरोना से पीड़ित हो हम उसकी बातों को अहमियत क्यों दें?
हमें इस अभिनेता की आवाज सुनाई नही देनी चाहिए। आप हमें कुत्ते, बिल्ली की आवाज सुना दो पर एक ऐसे व्यक्ति नहीं जो खुद बीमारी से पीड़ित हो और दूसरों को स्वास्थ रहने का ज्ञान बाँट रहा हो।

लगातार जियो के तरफ से एक ही जवाब मिल रहा था की इसे हम बंद नहीं कर सकते ये सिर्फ समाज मे जागरुकता लाने के लिए है। लेकिन शिकायत कर्ता बात सुनने के लिए राजी ही नहीं था।

वो सिर्फ एक ही बात पर टीका था। शख्श ने ये तक भी कह डाला की ये मनहुश है इसकी पत्नी, बेटे, बहु समेत पूरे परिवार को कोरोना ने जकरा था। इसकी पत्नी संसद में कहती है की जिस थाली में खाते हो उसी में छेड़ करते हो। शख्स के मुताबिक ये हमारा महानायक नही है हमारा महानायक भगत सिंह, APJ अब्दुल कलाम साहब हैं।

साथ ही बिहार चुनाव पर भी CRPF जवान काफी तल्ख तेवर अपनाया हमें जल्द जियो के बड़े अधिकारियों से बात करवाये।

इससे पहले भी कोरोना काल में ही विभिन्न तरह के रिंगटोन सुना गया है।

लेखक कॉलर को बातों से पूर्णतः सहमत है।

Leave a Reply