इज़राइल और गाजा में क्या हो रहा है, क्या इज़राइल करने जा रहा युद्ध?

इज़राइल में हालत युद्ध जैसे बन चुके हैं अब तक 70 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। अब इज़राइल ने ठान लिया है, जब तक उग्रवादियों के अड्डों का खात्मा नहीं हो जाता तब तक उसपर बम-बारी जारी रहेगी।

गुरुवार को इज़राइल ने गाज़ा बॉर्डर पर अपने सैनिकों की संख्यां में बढ़ोतरी करते हुए अपने सैनिकों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार कर दिया गया है।

वहीँ, हमास द्वारा किये जा रहे हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, और लगातार इज़राइल के ऊपर रॉकेट दागे जा रहा है, अब तक गाजा में नागरिक क्वार्टर से हमास द्वारा लगभग 1600 से अधिक रॉकेट दागे जा चुके हैं।

गुरुवार को फिलिस्तीनियों द्वारा दागे गए एक रॉकेट से 5 इज़राइली नागरिक घायल हो गए, जिसे एक बड़ी इमारत को निशाना बना कर दागा गया था जिसके बाद से ही दक्षिण इज़राइल में खतरे के अलार्म बजने शुरू हो गए और सभी लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए महफूज स्थानों पर शरण लेने लगे।

जिसके बाद इज़राइल द्वारा हवाई हमला करते हुए गाज़ा शहर के एक ऊँची इमारत को ध्वस्त कर दिया गया, जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।

हुए घटनों के बाद से ही दोनों जगहों पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इज़राइल के कई शहरों में यहूदियों और अरबों के बिच हिंसक झड़पों की खबरें लगातार सामने आ रही है।

Tweet by IDF

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार को इज़राइल के हवाई हमले शुरू होने के बाद से 27 बच्चों सहित कुल 103 लोग मारे गए हैं और 580 से अधिक अन्य घायल हैं।

ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है की हालात पहले के हुए हमलों जैसे हो सकते है। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है की उनकी सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार है और हमास के सैन्य ठिकानों पर लगातार हमले करते रहेंगे।

बता दें, की अमेरिका और इज़राइल के द्वारा हमास को आतंकी संगठन घोसित किया जा चूका है, ऐसे में हमास पर खतरा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply