शाहरुख खान के BYJU’S द्वारा बैन के बाद अब लोगों का उनसे जुड़े सभी प्रोडक्ट्स के ब्रांड के बहिष्कार की मुहीम तेज

शाहरूख खान अपने बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस को ले कर इस वक्त काफी ट्रेंडिंग में चल रहे हैं। जबसे उनका लड़का NCB द्वारा पकड़ा गया है, तभी से लोगों ने मुहीम चला रखी थी की जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाया वो BYJU’S का प्रचार कर हमारे बच्चों को प्रभावित करने का कोई अधिकार नहीं रखता है।

इन घटनाओं के बाद शाहरूख खान का एक वीडियो भी अचानक से काफी वायरल होने लगा, जिसमे वे कहते नजर आ रहे हैं की मैं अपने बेटे को कभी कोई गलत कार्यों को करने से नहीं रोकूंगा क्युकी मैं अपने बचपन में वो सब नहीं कर सका, चाहे वो सेक्स हो या नशा।

बता दें, की शाहरूख खान को पहले भी कुछ देश विरोधी लोगों के साथ देखा गया था और पकिस्तान के ISI के साथ सम्बन्ध भी कई बार उजागर हुए हैं। पर जांच एजेंसियां अभी तक इसपर ज्यादा कुछ नहीं बोल पाई हैं।

पर कुछ फोटो और वीडियो के माध्यम इसकी सत्यता का प्रमाण मिलता है। साथ ही उनके कुछ गतिविधि भी संदिग्ध लगे हैं, इसलिए देश की जाँच एजेंसियों अब इस पर खुल के कुछ बोलना चाहिए।

हालाँकि, बॉलीवुड इंडस्ट्री से शाहरूख खान के लिए समर्थन के कई स्वर अब तक उठ चुके हैं जिससे साफ़ पता चलता है की पूरी की पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसी सोच को बढ़ावा दे रही है और इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा!

पिछले वर्ष जब सुशांत सिंह राजपूत के हत्या का मामला सामने आया था तब यही बॉलीवुड उनके हत्या के कारण को लोगों के सामने लाने के स्वर बुलंद करने के वजाय उन्हें डीप्रेशन का एंगल देकर मामले को दबाने का पूरी तरह से प्रयास किया था।

पर अब इन लोगों की सच्चाई पूरी तरह से उजागर हो चुकी है और इनके खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है। BYJU’S द्वारा शाहरूख खान को बैन किये जाने के बाद अब पब्लिक सोशल मीडिया पर लगातार मुहीम चलाये हुए है, की शाहरूख खान द्वारा किये जा रहे विज्ञापनों से जुड़ी सभी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करना चाहिए।

ट्विटर पर राष्ट्रवादियों द्वारा शाहरुख़ खान के बहिष्कार की मुहिम

देखा जाए की इस मुहीम के बाद आगे क्या होता है और कौन कौन सी कंपनी से जवाब सामने आता है।

Leave a Reply