गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने इमरान सरकार को पाकिस्तान छोड़ने की दे दी धमकी

पाकिस्तान सरकार चीन के रास्ते चलने की कर रही है कोसिस; एशिया में गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी टेक कंपनीओं के प्रतिनिधित्व करने वाली कंपनी एशिया इंटरनेट गठबंधन (Asia Internet Coalition) ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर पाकिस्तान का डिजिटल सेंसरशिप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Asia Internet Coalition) पर हमला है, अगर इमरान सरकार अपने नियम – कानूनों में संसोधन नहीं करती है, तो फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसी कम्पनीयाँ जल्द ही देश छोर देगी।

बता दें की साल 2020 में पाकिस्तान से ऐसे विवाद लगातार अपनी जगह बना रही है। पाकिस्तान की अख़बार DAWN के एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले भी पाकिस्तान सरकार ने इन कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा था की इंटरनेट पर हमारे कॉम (इस्लाम) के खिलाफ जहर उगला जा रहा है।

लोग इस्लाम का गलत प्रचार करने में जुटे हैं जिससे हमारी कॉम की बदनामी हो रही है। इसलिए इन सभी कंपनियों को अपना ऑफिस पाकिस्तान में लगाना चाहिए जिससे की हम ऐसे लोगों पर अंकुश लगा सके और गलत प्रचार को रोका जा सके।

पाकिस्तान के नए नियमों के तहत, सोशल मीडिया कंपनियों को इस्लाम को बदनाम करने वाली सामग्री, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सामग्री, अभद्र भाषाओं के प्रयोग, अश्लील साहित्य या पोर्नोग्राफी और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली कोई भी सामग्री के बंटवारे पर अंकुश लगाने के लिए $ 3.14 मिलियन (करीब 23.28 करोड़ रुपये) तक का जुर्माना लगता है

जिससे इन सेवा प्रदाताओं के लिए कठिन हो गया है की वो पाकिस्तान के द्वारा बनाये नए नियमों का पालन कर सके क्युकी यही तो आधार है इन सोशल मीडिया कंपनियों की जहाँ लोग निःसंकोच अपने विचार रखते हैं और लोगों के द्वारा साझा किये विचारों को अपनी सहमति या असहमति देते हैं।

इसलिए कंपनियों ने सरकार को चेताया है की वो अपने बनाये नियमों में संसोधन कर अभिव्यक्ति के आजादी को जगह दे नहीं तो वो छोर देंगे पाकिस्तान।

Leave a Reply