केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा नारियल फोड़ने वालों और बम फोड़ने वालों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव का विश्लेशण

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल है। चुनाव आयोग के आचार संहिता लगने के बाद तमाम जगहों पर प्रचार बंद हो गया है दूसरे चरण में तीन नवम्बर को 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता, 94 सीटें, 1464 उम्मीदाबारों के भाग्य का फैसला करेगा।

आज भी बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का दौरा है। बिहार के 5 रैलियों को सम्बोधित करेंगे। वहीँ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 11 रैलियां और चिराग पासवान 8 रैलियों को सम्बोधित करेंगे।

साथ ही NDA के कई दिग्गज नेताएं भी अभी बिहार के ग्राउंड ज़ीरो पर मौजुद हैं, आज 3 बजे सुपौल में तेजस्वी ने जमके NDA सरकार की खिंचाई की है, और डबल इंजन की सरकार के नाम से सम्बोधित किया और अपने सरकार के मेनूफेस्टो में पढाई, कमाई, सिंचाई, दवाई पर विषेश रूप से प्रकाश डाला है।

जबकि NDA सरकार ने भी जमकर गुंडाराज के दो लाल से अपने भाषण में जिक्र किया। वही कई दफा मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने “जनता ही मालिक है” तथा उनका विपक्ष पर गुस्से की साफ़ झलक देखी गयी।

Leave a Reply