रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने कहा , “मुझे पुलिस ने पीटा है”

बुधवार यानी आज की सुबह अलीबाग (मुंबई) पुलिस ने दबंगई के साथ रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के निवास पर पहुँच, उनके साथ मार – पीट कर उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के द्वारा सुचना मिली है की उनका केस सेक्शन 306 और इंडियन पीनल कोड के 34 के तहत रजिस्टर किया गया है। जिसमे बताया गया की ये केस 2018 का है, जब अर्नब गोस्वामी के अत्याचारों की वजह से एक माँ और उनके बेटे ने आत्महत्या किया था। पुलिस पुलिस का कहना है की उनके पास अर्नब के खिलाफ सबूत भी हैं।

साथ ही कहा जा रहा है की उनका ये केस पुलिस के द्वारा पहले ही बंद कर दी गयी थी पर जिस कोर्ट और पुलिस ने बंद किया था उनहोंने इसे वापिस खोला है। अर्नब के वकील का कहना है की पुलिस ने उन्हें बेल्ट से खिंचा तथा मार – पीट में उनके रीढ़ में काफी चोट आई है उनहोंने बताया की पुलिस ने कोई भी डॉक्यूमेंट उनके पत्नी को दिए बिना उन्हें वहां से उठाया है।

अर्नब गोस्वामी जी ने लोगों से आग्रह किया है की लोग उनका साथ दे, सच्चाई का साथ दे !

इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी से मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को दोषी ठराहया है और कहा है कांग्रेस लोकतंत्र का गाला घोंट रही है। 1975 में भी उनहोंने देश पर इमर्जेन्सी थोपी थी और आज देश के एक बहोत बड़े पत्रकार को गिरफ्तार कर के लोकतंत्र के चौथे असतंभ पर हमला करने का कार्य आज कांग्रेस कर रही है , कांग्रेस अपनी नाकामी को छुपाने केलिए देश के अंदर आराजकता पैदा करने का कार्य कर रही है और इसकी छूट किसी को नहीं देनी चाहिए।

पुलिस द्वारा मार – पीट की पूरी वीडियो-

Mumbai Police at Arnabs home

Leave a Reply