जो 2 सालों में नहीं मिला वो 10 दिनों में मिल गया, राजस्थान में पूरी हो गयी गुर्जर समाज के आरक्षण की मांगें सरकार का गुर्जर समाज से समझौता, इन 6 मांगों के साथ हुआ समझौता

राजस्थान के भरतपुर, अजमेर सहित कई जिलों में हो रहे 10 दिनों की लम्बी आन्दोलनों के बाद राजी हुए राज्य के कांग्रेस सरकार अशोक गहलोत।

समझौते के बाद गुर्जर समाज और गहलौत सरकार के बिच 6 माँगों को ले कर हुआ समझौता, इसके साथ हीं आंदोलन ख़त्म करने का भी एलान हो गया।

सरकार और गुर्जर समुदाय के बिच इन 6 बिंदुओं पर बानी सहमति :

  1. प्रदर्सन के दौरान मारे गए प्रदर्सनकारियों कैलाश गुर्जर, मान सिंह गुर्जर, बदी गुर्जर के परिजनों को दिए जायेंगे 05 – 05 लाख रूपये साथ ही सरकारी नौकरी
  2. कर रहे प्रदर्सनकारिओं पर किये गए सभी मुकदमें लिए जायेंगे वापिस।
  3. MBCs (Most Backward Classes) आरक्षण को नौवीं आरक्षन की सूचि में शामिल करने के लिए राजस्थान केंद्र सरकार को लिखेगी पत्र
  4. देवनारायण योजना अन्तर्गत जयपुर में एम बी सी बर्ग की बालिका छात्रावास के लिए 50 बैड स्वीकृत किये जा चुके हैं, 50 और नये बैड स्वीकृत किये जाएंगे
  5. प्रक्रियाधीन भर्तियों के संबंध में एक समिति गठित किये जायेंगे तथा, उक्त समिति द्वारा भर्ती के प्रक्रियाचीन माने जाने के विषय का विधिक आधारों सहित इस सम्बन्ध में आन्य राज्यों में नियमों के संदर्भ में भी परीक्षण किया जायेगा, संघर्ष समिति का पक्ष समिति द्वारा इस सम्बंध में आरक्षण भी सुना जाएगा
  6. इसके साथ ही 15.02.2019 को मलारना डूंगर में हुए समझौते 5 के अनुसार भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

Leave a Reply