मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी लाएंगे लव जिहाद के खिलाफ क़ानून

देश में लगातार हो रहे हिन्दू महिलाओं के साथ धर्म परिवर्तन और लव जिहाद मामले को लेकर लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही रही। अब लोग इस तरह के हो रहे घटनाओं को गंभीरता से लेने लगे हैं साथ ही सरकार के लोगों में भी इस तरह के अपराधों को अलग नजरिये से देखा जाने लगा है, पर अभी भी हमारे बुद्धिजीवी वर्ग ऐसे विषयों पर चर्चा करने से बचते दीखते हैं!

बता दें की हाल ही में हुए मुस्लिम युवक द्वारा निकिता तोमर की हत्या, लोगों द्वारा इस हत्या को लव जिहाद की नजरिये से देखा जा रहा। लोगों के लगातार आक्रोश और लगातार हो रहे प्रदरसन के बिच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ परिस्थियों को देखते हुए चेतावनी दी है, और कहा

हमारी सरकार भी निर्णय ले रही है की हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का कार्य करेंगे, अगर ये लोग जल्दी से सुधरे नहीं तो अब राम नाम की यात्रा निकलने वाली है !

राज्य में हुए घटना को देखते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री “अनिल विज” भी CM Yogi की तरह लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने जा रहे हैं, उन्होंने कहा – हरियाणा में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है

Tweet from HM Anil Vij

अपराधी के कांग्रेस पार्टी के नेता से संबन्ध हैं, जिसके कारन परिवार को बेचैनी है की अपराधी छूट न जाये। गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज लगातार निगाहें जमाये हुए हैं, उन्होंने कहा की ‘किसी की दबंगई नहीं चलने दूंगा’, इसके पहले उनहोंने Tweet कर यह भी बताया था की तौसीफ को जुर्म कबूल है।

Tweet from HM Anil Vij

Leave a Reply