Bengaluru: ‘पुष्पा’ फिल्म से प्रेरित युवक ने उसी अंदाज में लाल चंदन की तस्करी के आरोप में हुआ गिरफ्तार

पुष्पा फिल्म को लेकर इन दिनों काफी चर्चा जारी है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने बेहतरीन एक्टिंग की है। हॉलीवुड हो या बॉलीवुड, या सोशल मीडिया, हर कोई पुष्पा मूवी की स्टोरी और एक्टिंग से काफी प्रभावित है।

पर इसी दौरान फ़िल्मी स्टोरी से प्रभावित होकर असल जिंदगी में भी एक युवक ने चंदन की तस्करी कर अपना रोल निभाया।

यह मामला पुष्पा द राइज फिल्म की रिलीज और सफलता के बाद सामने आया है, जिसमें चंदन की तस्करी के अलग-अलग तरीके दिखाए गए हैं।

पुष्पा फ़िल्म देखकर यासीन इनायतुल्ला को लाल चंदन स्मगल करने का आईडिया आया और उसने करीब ढाई करोड़ का लाल चंदन गाड़ी में रख उसके ऊपर फल और सब्जियाँ लोड कर ढक दीं। महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली के पास यासीन इनायतुल्ला को किया गिरफ्तार।

आपको यह भी बता दें कि वह शख्स सीमा पार कर चुका था लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने उसे गांधी चौक, मीराज नगर, सांगली जिले में गिरफ्तार कर लिया। कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये है।

इसके साथ ही पुलिस ने 10 लाख रुपये का ट्रक भी जब्त कर लिया है। अब आगे की जांच जारी है और पुलिस इस मामले के हर बिंदु का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply