बिहार में दूसरे चरण के हुए मतदान के बूथ संख्या 207 से 214 की उपलब्ध जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण के मतदान में 94 सीटों पर 54.44 प्रतिशत हुआ वोट!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल खत्म हुआ 17 जिलों की 94 सीटों पर मंगलवार को शाम छः बजे तक करीब 54.44 फीसदी वोट हुआ। लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया। तमाम नेताओं ने भी अपना मतदान किया जिसमे बिहार के राज्यपाल, बिहार के मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, केंदीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, और तमाम नेताओं ने अपना मतदान दिया।

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास शाम को एक जानकारी साझा करते हुए कहा की शाम छः बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 54.44 प्रतिशत मतदान हुआ इसमें एक से दो फीसदी बढ़ोतरी हुई है । अगर आंकड़ों की बात करें तो मधुबनी में 54.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बूथ संख्याकुल मतदानमहिलापुरुष
207519290229
208422211221
209559263296
210720358362
211392176216
212338148190
213742327415
214543271272
Total Voting Data of A.C Number 207 to 214

लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों ने सामिल होकर अपने पसंदीदा उम्मीदबार को मतदान दिया। अब लोगों की निगाहें अब 10 नवंबर को होने वाली परिणाम के घोषणा पर टिकी है।

Leave a Reply