चुनावी सभा मे मुख्यमंत्री ने कहा मैं बिहार का भला चाहता हूं वहीँ कुछ लोग अपनी

सुर्यगढ़ा, बरबीघा, चकाई और पालीगंज विधानसभा के चुनावी जनसभा सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा बहुत लोगों की दिलचस्पी अपनी भलाई में है, किंतु मेरी रूचि बिहार के भलाई में है ।

मुख्यमंत्री जी ने कहा की मैंने महिलाओं के आग्रह पर बिहार मे शराबबंदी की इससे कुछ लोग नाराज हैं, हमने बिहार मे जंगलराज की खत्म किया और कानून का राज अस्थापित किया।

विकास का काम शुरू हुआ । इसका परिणाम सामने है । आज बिहार प्रगती की राह पर है, RJD सरकर के 15 वर्षों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की हालत यह हो गयेए की जब पति-पत्नी की सर्कार ने बिहार के लिये कुछ भी नहीं किया। पूल, पुलिया, साड़क, स्कूल, अस्पताल इनपर कभी ध्यान ही नही दिया । महिलाओं के विकास के लिये कभी कुछ नही किया।

और मुझे जब मौका दिया गया तो सबके लिये काम किया। पंचयात चुनाव मे महिलाओं को 50 % तक आरक्षण दिया, अनुसूचित जाती अथवा जनजाति को मुख्य धारा से जोड़ा। इन सबके प्रभाव के कारन विकास कुछ इस तरह हूई की बिहार की आमदनी पर्तिवर्ष 12 % की डर से बाढ़ रही है ।
घर-घर बिजली, नल-जल योजना के तहत स्वक्ष पानी, हर घर मे स्वचालय निर्माण मे काफी काम किया गया।

हम दिन-रात काम करते हैं, अगर हमने ठीक रास्ते पर काम किया है तो हमारे उम्मीदवार की आप सामर्थण दें।

Leave a Reply